Friday, August 17, 2018

सवालः मेरी एक सेक्स से जुड़ी समस्या है, हालांकि इसे लेकर मैं श्योर भी नहीं हूं। जब भी मैं पार्टनर से सेक्स करता हूं, बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो जाता हूं। क्या मैं नामर्द हूं? कोई कैसे पता करे कि वह नामर्द है? क्या इसका इलाज मुमकिन है?

सवालः मेरी एक सेक्स से जुड़ी समस्या है, हालांकि इसे लेकर मैं श्योर भी नहीं हूं। जब भी मैं पार्टनर से सेक्स करता हूं, बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो जाता हूं। क्या मैं नामर्द हूं? कोई कैसे पता करे कि वह नामर्द है? क्या इसका इलाज मुमकिन है?
जवाबः आपका कहना है कि जब आप पार्टनर के साथ सहवास करते हैं तब जोश इतना बढ़ जाता है कि आप कंट्रोल नहीं कर पाते और सीधे क्लाइमैक्स पर पहुंच जाते हैं। यह नामर्दगी की नहीं, जल्दी डिस्चार्ज की समस्या है। पुरुषों के मामले में सेक्स के दौरान चार अवस्थाएं होती हैं - ख्वाहिश (कामेच्छा), प्राइवेट पार्ट में तनाव, प्रवेश (सहवास) और क्लाइमैक्स (डिस्चार्ज)। जहां तक बात नामर्दगी की है तो इस बीमारी में पुरुष प्राइवेट पार्ट में न तो सही तनाव ही आता है और अगर जो आता भी है वह बरकरार नहीं रह पाता कि वह खुद को या पार्टनर को संतुष्ट कर सके। चूंकि आपको तनाव होता और कामेच्छा भी भरपूर होती है, इस लिहाज से आपको नामर्दगी की बीमारी नहीं है। वैसे, पहले नामर्दगी को लाइलाज माना जाता था लेकिन अब इसका इलाज 100 फीसदी संभव है। किसी भी उम्र में इसका इलाज मुमकिन है। कहते हैं न कि सेक्स की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती। 

जहां तक बात आपके जल्दी डिस्चार्ज होने की है तो आप डिपॉक्सिटीन 60 एमजी (Depoxitin 60mg) की 1 गोली, 1 गिलास पानी के साथ सेक्स से एक घंटे पहले ले सकते हैं। इसका असर 4 घंटे तक रहता है और इसे 24 घंटे में एक बार लिया जा सकता है। इससे ज्यादातर जल्दी डिस्चार्ज की समस्या में फायदा होता है। कई बार प्राइवेट पार्ट के आगे के हिस्से के अधिक सेंसिटिव होने से भी ऐसी समस्या आ सकती है। इसके लिए आप मार्केट में मौजूद संवेदना कम करने वाली क्रीम या स्प्रे का सहारा ले सकते हैं। बस ध्यान रखें कि सहवास से पहले क्रीम लगाए हुए हिस्से को पानी से धो लें, वरना प्रवेश के बाद आपके पार्टनर की प्राइवेट पार्ट की संवेदना कम हो जाएगी। इसका पर्मानेंट इलाज अश्विनी और वज्रोलि जैसी योग मुद्राओं से भी संभव है। जब तक जल्दी डिस्चार्ज की समस्या रहे तब तक एक या दूसरी तरह से अपने पार्टनर को संतुष्ट जरूर करें क्योंकि संभोग का मतलब ही है बराबर का भोग (आनंद)! 

नोट : एक और नुस्खा है, पुरुष जब पेशाब करें तो रुक-रुक कर करें यानी पेशाब करते वक्त थोड़ा रुकें (लगभग 1 सेकंड) और फिर जारी रखें। ऐसा करने से भी कभी-कभी सहवास में अधिक वक्त मिलेगा। इसकी वजह यह है कि दिमाग यह नहीं समझता कि आप किस लिक्विड (पेशाब या सीमेन) को शरीर से बाहर निकाल रहे हैं। ऐसा करने से क्लाईमैक्स तक पहुंचने का वक्त अपने आप बढ़ जाएगा। 

No comments:

Post a Comment