Friday, August 17, 2018

प्राइवेट पार्ट में तनाव से होता है दर्द

प्राइवेट पार्ट में तनाव से होता है दर्द

सवाल: मेरी उम्र 42 साल है। शादी को 15 वर्ष हो चुके हैं। पिछले 4-5 महीने से जब भी प्राइवेट पार्ट में तनाव आता है तो इसमें दर्द होता है। प्राइवेट पार्ट में थोड़ा टेढ़ापन भी महसूस होता है। क्या इससे सहवास करने में कोई परेशानी होगी? -एक पाठक 

जवाब: इस उम्र में कई बार प्राइवेट पार्ट में कैल्शियम युक्त एक क्लॉटिंग बन जाती है, जिसकी वजह से तनाव आने पर इसमें थोड़ा दर्द का अहसास होता है। कभी-कभी प्राइवेट पार्ट में टेढ़ापन भी आ जाता है। इस बीमारी का नाम 'पायरोनीज' है। बेहतर यह होगा कि आप प्राइवेट पार्ट का अल्ट्रासोनॉग्रफी करवा लें। इसमें 1000 रुपये के लगभग खर्च आएगा। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि आप इस बीमारी से ग्रसित हैं या नहीं। सोनॉग्रफी की रिपोर्ट के साथ किसी अच्छे हॉस्पिटल के यूरॉलजिस्ट से मिलें। वैसे, अगर सहवास के समय प्रवेश में परेशानी नहीं है तो सर्जरी करवाने की खास जरूरत नहीं है। 

No comments:

Post a Comment