Friday, August 17, 2018

सवाल-मेरी शादी को 5 साल हो गए हैं। मुझे सहवास की इच्छा भी होती है, प्राइवेट पार्ट में तनाव भी होता है लेकिन कोशिश करने के बाद भी सफल सहवास नहीं कर पाता। क्या वजह हो सकती है, कोई इलाज

सवाल-मेरी शादी को 5 साल हो गए हैं। मुझे सहवास की इच्छा भी होती है, प्राइवेट पार्ट में तनाव भी होता है लेकिन कोशिश करने के बाद भी सफल सहवास नहीं कर पाता। क्या वजह हो सकती है, कोई इलाज
जवाब- यह आम समस्या है। कई बार समस्या आपमें हो सकती है और कई बार आपके पार्टनर में भी हो सकती है। आपका कहना है कि इच्छा बराबर होती है तनाव भी ठीक से आता है लेकिन प्रवेश कराने में दिक्कत है। कई बार पुरुषों को स्त्री के प्राइवेट पार्ट की रचना की सही जानकारी न होना भी इस तरह की समस्या का कारण होता है। बेहतर यही होगा कि प्रवेश पार्टनर की सुविधानुसार हो और इस काम में वह आपकी मदद करें। एक तो उन्हें अपनी शारीरिक रचना की जानकारी बेहतर है और उन्हें यह भी मालूम है कि वह कब तैयार हैं।

पहली रात में बहुत दर्द होता है या खून आता है इस तरह की बातें भी डर पैदा करती हैं। इस वजह से सहवास के दौरान स्त्री के प्राइवेट पार्ट के अगले हिस्से में संकुचन आ जाता है। खौफ की वजह से ही दोनों पांव भी साथ आ जाते हैं। इस स्थिति में भी परेशानी आ सकती है। यह मानसिक समस्या है। भय दूर करके, हकीकत समझा कर और व्यवहार में बदलाव लाने से ही समस्या का सही इलाज संभव है। ऐसा लग सकता है कि परेशानी आपकी है लेकिन पार्टनर की जांच भी उतनी ही जरूरी है।

No comments:

Post a Comment